यूपी(UP)उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में रेस्टोरेंट और ढाबों पर मालिकों के नाम लिखने के निर्देश दिये हैं. साथ ही सभी रेस्टोरेंट, ढाबों और होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा, खाने-पीने की चीजों में गंदगी और मिलावट करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी सरकार ने खाने-पीने की चीजों में गंदगी और मिलावट की खबरों के बाद मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें ये फैसले लिये गये. योगी सरकार ने सभी होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट के वेरिफिकेशन के आदेश दिये हैं…
योगी सरकार ने फैसला लिया है कि खाने-पीने की जगहों पर मालिक, प्रोप्राइटर,सभी होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच होगी…ढाबों और रेस्टोरेंट पर काम करने वाले हर कर्मचारी का होगा पुलिस सत्यापन..अब खान-पान के केंद्रों पर संचालक प्रोपराइटर, मैनेजर आदि का नाम और पता लिखा होना अनिवार्य होगा,अब शेफ हो या वेटर, उनके लिए मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी होगा
मैनेजर आदि के नाम डिस्प्ले किये जायेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को खानपान की चीजों में मानव अपशिष्ट मिलाने को वीभत्स करार देते हुए कहा कि यह सब स्वीकार नहीं किया जायेगा. हाल में गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर जिलों में खान-पान की वस्तुओं में कथित तौर पर मूत्र और थूक मिलाने की जानकारी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री के इस निर्देश को महत्वपूर्ण माना जा रहा है…
NEWS ANP के लिए यूपी से ब्यूरो रिपोर्ट