पाकुड़. जिला मुख्यालय स्थित धनुषपूजा जिला झामुमो कार्यालय जिला अध्यक्ष श्याम यादव की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी। बैठक में संगठन को मज़बूत करने एवं विधानसभा चुनाव को नजर रखते हुए अभी से ही क्षेत्र में भ्रमण के लिए सुझाव तथा दिशा-निर्देश जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन 25 सितम्बर को साहेबगंज जिले के भोगनाडीह गांव में होने जा रहा है। मुख्यमंत्री सरकार आपके द्वार समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं विभिन्न प्रकार के सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वह ग्रामवासियों से सीधा संवाद के माध्यम से समस्याओं की जानकारी लेंगे। उन्होंने कार्यक्रम को सफल अगला बनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए।
News ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव कुमार की रिपोर्ट