झरिया। भाजपा की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को निरसा होते हुए बलियापुर पहुंचा इस यात्रा के मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी एवं कोडरमा के पूर्व सांसद प्रभारी रबिंद्र रॉय और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। बताते चले की भाजपा द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा सभी जिलों एवं सभी प्रखंडों में की जा रही है
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी धनबाद के बलियापुर स्थित हाई स्कूल मैदान पहुंचे। इस दौरान बलियापुर से बिरसा ब्रिज तक रथ में सवार हो कर गए । नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड और पश्चिम बंगाल दोनों जगह भ्रष्टचिरियों की सरकार हैं। दोनों ही राज्य में इंडी गठबंधन वाली यह सरकार सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार जारी है। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने चासनाला मोड़ के समीप नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी एवं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को अंगवस्त्र एवं माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया वही परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लिया।
News A N P के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट