धनबाद(निरसा)। लगभग तीन माह से मुगमा एरिया के राजपूरा खदान से बंद जलापूर्ति को चालु करने एवं लाइट की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व मुखिया मोहम्मद सनोवर के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने राजपुरा कोलियरी का उत्पादन ठप कर दिया।
ग्रामीणों द्वारा उत्पादन ठप किये जाने की सुचना पर कोलियरी प्रबंधक संजीव कुमार एवं एजेंट आर आर कांत पहुंचे।
ग्रामीण तत्काल मोटर एवं लाइट लगाने की मांग की।
वार्ता के दौरान प्रबंधक एवं एजेंट ने आश्वासन दिया की शुक्रवार तक जलापूर्ति चालू करा दी जाएगी। इसके अलावा लाइट की जो मांग की गई है। वह जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इससे लगभग कोलियरी का एक घंटे तक उत्पादन बाधित रहा।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…