झरिया पुनर्निर्माण रोड-शो के शुरू होने से पहले विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने भगतडीह स्थित पुराने महाविद्यालय भवन में विधि विधान के साथ हजारों लोगों की मौजूदगी में रोड-शो प्रारंभ किया। यह रोड शो पुराने आरएसपी महाविद्यालय कॉलेज ग्राउंड से प्रारंभ होकर कतरास मोड़, थाना मोड़, होरलाडीह, उपरकुली रोड, इंदिरा चौक, बनियाहिर, भागा चौक, लोदना मोड, फूसबंगला चौराहा, बरारी मोड, जोड़ापोखर, डिगवाडीह आदि होते हुए (नुनुडीह) डिगवाडीह तक पहुँची।
मंच से विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने झारखंड के मान बिनोद बिहारी महतो जी और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह जी दिनकर को इनके जयंती के उपलक्ष्य में चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झरिया की जनता ने एक ऐसी राजनीति को समर्थन दिया है जो सेवा, समर्पण और ईमानदारी पर आधारित रही है और महाविद्यालय का नवनिर्माण झरिया के युवाओं के संघर्ष की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि ये महाविद्यालय झारखंड में शिक्षा का केंद्र बनेगा। मंच का संचालन करीम अंसारी ने किया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, हर्ष सिंह, सूरज सिंह, आफताब अंसारी, सुमित सूपकार, जय कुमार, अनूप साव, सबूर गोराई, सोहराब अंसारी, सुल्तान जी, राजा अंसारी, शाकिर खान, मल्लू सिंह, रामकृष्ण पाठक, राजीव पांडेय, प्रीतम रवानी, जीतेंन धीवर, मेजर सिंह, अभिषेक सिंह, दीपक सिंह, रामबाबू सिंह, संतोष सिंह, विकास सिंह, भोला धीवर, माहिप सिंह, पंकज तिवारी, आसिफ, सिंटू सिंह, के साथ-साथ हजारों संख्या में लोग मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए अरविंद सिंह की रिपोर्ट