धनबाद(निरसा)भाजपा की परिवर्तन यात्रा सोमवार की गोबिंदपुर होते हुए निरसा पहुंचा इस यात्रा के मुख्यअतिथि पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद दिलीप घोष एव गिरिडीह के पूर्व सांसद रबिंद्र रॉय का जोरदार स्वागत किया। बताते चले की भाजपा द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा सभी जिलों एवं सभी प्रखंडों में की जा रही है परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोगनाडीह से शुक्रवार को किया था।
परिवर्तन यात्रा निरसा बाजार होते हुए पांडरा के राज ग्राउंड पहुंचा जहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया गया जिसका नेतृत्व धनबाद सांसद ढुलू महतो,निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने किया मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। रास्ते में कई स्थानों पर परिवर्तन रथ यात्रा का स्वागत किया गया।
सांसद ढुलू महतो ने कहा कि परिवर्तन रथ यात्रा को लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है। राज्य सरकार की नकामी को लोगो के सामने गिनाया और आनेवाले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर फेकने को लेकर पूरे प्रदेश में यह यात्रा के जरिए भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की गई हैं ।
पूर्व सांसद दिलीप घोष ने कहा कि जब से हेमत सरकार सत्ता में आई हैं तब से पूरे प्रदेश की विधि व्वस्था चरमरा गई हैं,कोयले की लूट बालू की लूट,खनन की लूट ,हत्या, ब्लतकार काफी बढ़ा हैं समय आ गया है इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेके और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाए।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट