झरिया (JHARIA)।चांद कुइया पंचायत के मुखिया लक्ष्मी सिंह द्वारा पांच नंबर कॉलोनी में फेवर ब्लॉक ईट के द्वारा 150 फीट रोड का शिलान्यास सोमवार को किया गया।
रोड का अनुमानित लागत 1लाख 44 हजार है। पंचायत की मुखिया लक्ष्मी सिंह ने बताया कि बहुत समय से कॉलोनी के लोग बता रहे थे कि बरसात के दिनों में जल जमाव हो जाने के कारण लोगों को आना जाना मुश्किल हो जाता है, इसी परेशानी को देखते हुए फेबर ब्लॉक के द्वारा रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसका शिलान्यास किया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि पंचायत के विकास के लिए जो भी काम करना पड़े उसे करने के लिए वह हमेशा तत्पर रहती हूं, और आगे भी कहा कि वार्ड सदस्यों का सहयोग नहीं मिल पाने के कारण बहुत से काम नहीं हो पा रहे हैं। सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रही हूं जिससे विकास के काम बाधित नहीं हो।
मौके पर पूर्व मुखिया मनोज सिंह, यशोदा देवी (अध्यक्ष), गुड़िया देवी (सचिव) ,विश्वनाथ रविदास ,निर्मला देवी ,अमित महतो वार्ड सदस्य ,चंदन बाउरी तारा पद बाऊरी सिकंदर सिंह बड़े पैमाने पर कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।
News A N P के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट