बुधन मंडल हत्यकांड में चार के खिलाफ नामजद FIR दर्ज़..गोली चलवाने के आरोप में पूर्व सांसद का भतीजा गिरफ्तार..सिंह मैंशन समर्थक बुधन को अज्ञात अपराधियों ने मारी थी गोली..

बुधन मंडल हत्यकांड में चार के खिलाफ नामजद FIR दर्ज़..गोली चलवाने के आरोप में पूर्व सांसद का भतीजा गिरफ्तार..सिंह मैंशन समर्थक बुधन को अज्ञात अपराधियों ने मारी थी गोली..

धनबाद:(DHANBAD ) सिंह मेंशन समर्थक बुधन मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद के भतीजे नामजद आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, बजरंगी पांडेय और पप्पू सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन ने इस बात की जानकारी दी.

बुधन मंडल

दरअसल, झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्ट्री कोलियरी के समीप शनिवार की रात अपराधियों ने बुधन मंडल उर्फ भीम कुमार मंडल को गोली मार दी थी. घटनास्थल धनसार थाना से महज 300 मीटर दूर है. घटना के समय बुधन मंडल धनसार थाना के समीप स्थित अपने होटल से खाना लेकर बाइक से घर जा रहा था. इस दौरान विक्ट्री कोलियरी की बस्ती के पास पीछे से अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. जिसके बाद उसे SNMMCH लाया गया. जहां गंभीर स्थिति के बाद परिजन उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल ले जा रहे थे कि इस दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मौत की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी, लोगों ने धनबाद-झरिया मुख्य सड़क मार्ग को धनसार के समीप जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की. सड़क पर चलने वाले राहगीरों को पीटा गया. वाहनों के शीशे तोड़ डाले. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद आक्रोशित लोग पुलिस से भी उलझ गए. बवाल को शांत कराने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे.

मामले को लेकर झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस एक आरोपी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे. बुधन मंडल के छोटे भाई अर्जुन मंडल की शिकायत पर झरिया थाना प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें गुड्डू सिंह, ढोलक सिंह, बजरंगी, पप्पू सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है. इनके ऊपर जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जो अब हत्या में तब्दील हो गई है….

NEWS ANP के लिए झरिया से भोला की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *