धनबाद।(DHANBAD)झामुमो के वरिष्ठ नेता अमितेश सहाय सदस्य, केंद्रीय कार्य कार्यकारिणी ,झामुमो ने झारखंड सरकार द्वारा विगत 9 वर्षों से लंबित झारखंड संयुक्त सामान्य स्नातक योग्यताधारी परीक्षा को 21 एवं 22 सितंबर को कदाचार रहित संपन्न कराने के लिए झारखंड सरकार का आभार जताया है।
उन्होंने कहा है कि इस परीक्षा के लिए विज्ञापन तत्कालीन रघुवर सरकार में जारी हुआ था, परंतु बीजेपी सरकार परीक्षा लेने में विफल रही थी। भाजपा सरकार के विज्ञापन में इस परीक्षा को जेपीएससी की तरह दो चरणों प्रारंभिक और मुख्य लेने की योजना थी परंतु बेरोजगारों के हित और जल्दी नियुक्ति देने के लिए 2019 में सत्तासीन होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे एक ही चरण में ओएमआर माध्यम से परीक्षा लेने की योजना बनाई ।
श्री सहाय ने कहा कि आवेदकों को भरोसा नहीं हो रहा था कि सरकार परीक्षा ले पाएगी, परंतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे चुनौती के रूप में लिया और सुरक्षा के सभी उपाय करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराया और जल्द ही हज़ारों युवक/युवतियों को रोज़गार प्राप्त होगा,उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती थी कि परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो। वह परीक्षा को टालना चाह रही थी, परंतु माननीय हेमंत सोरेन के दृढ निश्चय और संकल्प से परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट