टुंडी विस में JDU का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, जदयू के प्रभारी मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने ने टुंडी सीट पर ठोका दावा…बीजेपी का बढ़ाया टेंशन..

टुंडी विस में JDU का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, जदयू के प्रभारी मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने ने टुंडी सीट पर ठोका दावा…बीजेपी का बढ़ाया टेंशन..

धनबाद (DHANBAD)राजगंज, बी जी एम गार्डन में जदयू पार्टी का टुंडी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने किया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, राज्यसभा में जदयू के सचेतक और झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो, बिहार विधान परिषद सदस्य, आवास बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और झारखंड जदयू के सह प्रभारी विजय कुमार सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। टुंडी विधानसभा चुनाव प्रभारी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और गंगापुर स्थित मां लिलोरी का चित्र देकर स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने “संघर्ष की एक झलक” पुस्तक का विमोचन किया। जिसमें दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में जदयू पार्टी द्वारा पिछले पांच वर्षों का क्रियाकलाप को दर्शाया गया है।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, टुंडी जदयू पार्टी की सीट रही है…सांसद खीरु महतो ने कहा,जनता टुंडी में बदलाव चाहती है…विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह ने कहा, जदयू पार्टी का टुंडी में मजबूत दावेदारी है…

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार ने कहा कि टुंडी विधानसभा जदयू पार्टी की सीट रही है। वर्ष 2000 में जदयू पार्टी टुंडी से चुनाव लड़ी है। सांसद खीरु महतो ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक है। कार्यक्रम ने साबित कर दिया है कि जनता टुंडी में बदलाव चाहती है। बिहार विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी टुंडी में दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में जनमुद्दों पर संघर्ष कर रही है। आने वाले समय में टुंडी विधानसभा जदयू पार्टी के पास होगी। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि मेरा जीवन टुंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता और जदयू पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित है। मैं लगातार पिछले पंद्रह वर्षों से गांव – गरीब, मजदूर – किसान, छात्र – नौजवान, बहनों – भाईयों की सेवा में लगा हूं। अगर पार्टी मुझे अवसर देती है, तो मैं टुंडी से जीत कर दिखाउंगा।

कार्यक्रम में ये रहें उपस्थित..

कार्यक्रम को जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रेनू गोपी पाणिकर, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह, अल्पसंख्यक जदयू के उद्देश्य अध्यक्ष मोहसिन खान, मुख्यालय प्रभारी श्रवण कुमार, प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिंह, धनबाद जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, बोकारो जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, अनुसूचित जाति के अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इम्तियाज़ खान, युवा जिला अध्यक्ष रूपेश पासवान, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पांडे, अनुसूचित जाति महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा देवी, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव श्रीमती बिंदु देवी, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सूरज कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन जदयू बाघमार प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चंद्र गोप ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से जदयू तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पांडे, जदयू टुंडी प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध पांडेय, पूर्वी टुंडी युवा प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू सिंह,जदयू जिला महासचिव संजय दे, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव अशोक कुमार दास, सुखदेव दास, प्रबोद पांडे, गुड्डू सिंह, गौतम पांडे ,संतोष रजवार, सुनील रजक, हीरालाल टूरी, विद्यानंद पासवान, सीमा देवी, माला चौहान ,बबीता देवी ,सविता देवी ,इम्तियाज़ खान, अहमद रजा, जमशेद अंसारी, अफसर अंसारी, छोटू अंसारी ,तुलसी रजवार ,फूलचंद दास, नूनमणि सिंह, प्रदीप सिंह, केदार सिंह, विनोद सिंह, सोनू राय ,सुजीत ठाकुर, प्रकाश मंडल ,धर्मेंद्र रजवार, तिलक सिंह ,सूरज सिंह ,दिनेश राय, बसंत गोस्वामी ,राजेंद्र रजवार, राजेश चौधरी ,बदल मंडल, सुखदेव चौधरी, महेंद्र मोहाली, गौतम धीवर, बैजनाथ ठाकुर ,नंदलाल साव, भोला महतो ,अंजू देवी, सजना देवी, राजा मंडल ,अनुप हाड़ी,मुकेश मंडल ,भुचु भैया, पप्पू राय ,ओम प्रकाश यादव ,रंजीत यादव ,फनी कुमार ,सृष्टिद्धार बाउरी, योगेश्वर दास ,राहुल राय, दिनेश पांडे, मनोज पांडे ,विकास शाह, नारायण कुमार, दीपक कुमार, सीताराम कुमार ,अमित राम, कृष्णकांत पांडे ,अर्जुन मोहाली, नितिन पांडे ,मुकेश सोनकर, काजल देवी ,पंचानन ,गोपी चौबे, सुंदर लाल साव ,गौतम कुमार, जदयू नेता तारा बाबू,सपन दुबे,सुरज कुमार सिंह,आदि उपस्थित रहे।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *