भाजपा सिन्दरी नगर की कामकाजी बैठक भाजपा कार्यालय शहरपुरा में हुई सम्पन्न।

भाजपा सिन्दरी नगर की कामकाजी बैठक भाजपा कार्यालय शहरपुरा में हुई सम्पन्न।


सिन्दरी, धनबाद(Sindri,Dhanbad)
। भारतीय जनता पार्टी सिंदरी नगर की एक आवश्यक कामकाजी बैठक शहरपुरा कार्यालय में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने की एवम संचालन नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह ने किया ।
अरविंद पाठक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 20 सितंबर से जो “परिवर्तन संकल्प यात्रा”गिरिडीह से निकलनेवाली है वह सिंदरी नगर में 24 सितंबर को पहुंचेगी । इस परिवर्तन यात्रा में विशेष रूप से पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी, जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो एवम यू पी भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित रहेंगे ।


अरविंद पाठक ने कहा कि “न सहेंगे, न कहेंगे,बदल के रहेंगे” परिवर्तन संकल्प यात्रा का मूल मंत्र यही है जिसपर सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेने की आवश्यकता है ।
कांग्रेस झामुमो गठबंधन की सरकार ने भ्रष्टाचार,दलाली,तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार कर दिया है, इसीलिए झारखंड भाजपा ने इस यात्रा के माध्यम से देवत्तुल्य जनता को ये बताने का प्रयास करेगी कि “न सहेंगे, न कहेंगे,बदल के रहेंगे” ।
जिला महामंत्री निताई रजवार ने कहा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को भव्यता देने की आवश्यकता है जिससे ये पता लगे कि हेमंत सरकार निकम्मी है और बूथ स्तर के कार्यकर्ता की सहभागिता सुनिश्चित हो ।
बैठक को दीपक कुमार दीपू, समीर बाउरी, राकेश तिवारी ,दिनेश सिंह, विजय सिंह, ने भी संबोधित किया और अपने-अपने विचार रखें संचालन नगर महामंत्री इंद्र मोहन सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष गणपति बाउरी ने किया जिसमें मुख्य रूप से बृजेश सिंह रवि कुमार संजय महतो ,मनीष नारायण सिन्हा, राघव तिवारी, ज्ञान मोहन सिंह, अमरेंद्र सिंह, रामजी सिंह, विजय कुमार ,चंद्रावती देवी ,चूमकी देवी ,अनिमा सिंह, नकुल सिंह इंद्रजीत सिंह वीरेंद्र हंसदा सहदेव मुर्मू, टिंकू महतो ,गोवर्धन मंडल संजय सिंह प्रकाश श्रीवास्तव केदार शर्मा रमेश साह प्रदीप महतो गणेश सिंह ईश्वर यादव आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *