झरिया (JHARIA):— चासनाला स्थित सेल के महाप्रबंधक कार्यालय में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने स्थानीय मुद्दों पर सेल कोलियरीज के कार्यपालक निदेशक (ED) अनूप कुमार के साथ एक विशेष बैठक की।
इस बैठक में झरिया विधायक ने चासनाला अंतर्गत टासरा प्रोजेक्ट को चालू कर स्थानीय लोगो को झारखंड सरकार के निर्देशानुसार 75 प्रतिशत लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेल के अधीन क्षेत्रों में निवास करने वाले स्थानीय लोगों को मैनेजमेंट की तरफ से स्पेशल कैंप के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाने, महिलाओं को मुफ्त सेनेट्री नैपकिन उपलब्ध करवाने, सेल द्वारा संचालित विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने, गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया करवाने, जीतपुर और चासनाला में कार्यरत स्किल्ड लोगो को समायोजित करने की मांग प्रबंधन से किया। इसके साथ ही CSR के तहत विभिन्न कार्यों के क्रियान्वन संबंधित अनुशंसा पत्र पर प्रबंधन द्वारा कृत करवाई की जानकारी मांगी।
प्रबंधन के ओर से ED अनूप कुमार ने बताया कि टासरा प्रोजेक्ट आने के बाद ओपन कास्ट माइंस चालू करने की दिशा में प्रबंधन कार्य कर रही है, 26 साल का यह प्रोजेक्ट कार्य चलेगा। सरकार के निर्देशानुसार 75% स्थानीय को नियोजन करने की दिशा में प्रबंधन सकारात्मक कार्य करेगी। प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों को मैनेजमेंट हर संभव मदद करेगी। जीतपुर कोलियरी चालू करने की दिशा में CIMFR के रिपोर्ट का प्रबंधन इंतजार कर रही है, विगत चार माह से सिंफर सर्वे कर रही है, जल्द रिपोर्ट मिलने पर कोलियरी चालू करने की दिशा में पहल होगी। मोबाइल हेल्थ कैंप के द्वारा स्थानीय लोगों को स्वास्थ सेवा मुहैया कराई जा रही है। स्कूल में पढ़ रहे बच्चो, शिक्षकों और शिक्षेत्तर कर्मियों को आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिय प्रबंधन कटिबद्ध है,
बैठक में झरिया विधायक ने सेल क्वार्टर को प्रबंधन द्वारा जबरन खाली करवाने पर विरोध जताया तथा लोगो को परेशान नहीं करने के लिए प्रबंधन को कहा।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से भोला की रिपोर्ट।

