कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु धनबाद पुलिस की तैयारी, केंद्रों पर 540 से अधिक पुलिस जवान व पदाधिकारी की नियुक्ति…मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक गैजेट पकड़े जाने पर होगी FIR..

कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु धनबाद पुलिस की तैयारी, केंद्रों पर 540 से अधिक पुलिस जवान व पदाधिकारी की नियुक्ति…मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक गैजेट पकड़े जाने पर होगी FIR..

धनबाद (DHANBAD)झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (जे.जी.जी.एल.सी.सी.ई. – 2023) को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस केंद्र धनबाद में एक ब्रिफिंग का आयोजन किया गया जिसमें कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

इस अवसर पर सिटी एसपी ने कहा कि कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराना पुलिस का परम उद्देश्य है। उन्होने ब्रिफिंग का दौरान सभी जवानों व पदाधिकारीयों को उनके कार्ययोजना से अवगत कराते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों में तैनात सभी जवान व पदाधिकारी अपने दायित्व का गंभीरता से निर्वाहन करते हुए आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे।

उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर 540 से अधिक पुलिस जवान व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा बाधित करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी और कदाचार करते पकड़े जाने पर सेंटर सुपरिंटेंडेंट द्वारा परीक्षार्थी पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। पुलिस के जवान द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी की अच्छी तरह से तलाशी ली जाएगी।

परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थीयों के सुविधा को देखते हुए जिले में यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। भीड़ भाड़ वाले इलाकों व व्यस्तम सड़कों पर यातायात व्यवस्था के नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।

इसके अलावा ब्रिफिंग के दौरान उन्होंने सीटिंग प्लान, प्रश्न पत्रों के डिस्पैच, परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्न पत्रों की सीलिंग, वापस स्ट्रांग रूम तक लाना, सुचारू यातायात व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश भी दिए।

ब्रिफिंग के दौरान एसडीपीओ बाघमारा आनंद ज्योति मिंज, एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र राउत, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *