पाकुड़: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया पाकुड़ जिला कमेटी की ओर से वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ शहर के रविंद्र चौक के निकट एकदिवसीय धरना दिया गया। धरना का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अमीर हमज़ा ने किया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सभी इस तरह के गलत वक्फ संशोधन बिल की कड़ी शब्दों के साथ निंदा करते हुए सरकार से इस बिल को रोग लगाने की मांग करते हैं। सबों ने कहा कि हमारे शरीया कानून से सरकार छेड़खानी करना बंद करें।
कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर एकदिवसीय धरना में अपनी आवाज बुलंद की। एसडीपीआई प्रदेश महासचिव हंजला शेख ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का हम बहिष्कार करते हैं और सरकार से हम मांग करते हैं कि संशोधित बिल पर रोक लगाई जाए। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम दिल्ली तक जाएंगे।
कहा कि सरकार वक्फ बिल में संशोधन के जरिए मुस्लिम समाज की वक्फ की जमीनों को हड़पना चाहती है इसीलिए वक्फ से जुड़े तमाम अधिकार जिला अधिकारी को देते हुए उसे सर्वेसर्वा नियुक्त किया है,यही से सरकार की गलत मंशा साफ तौर पर जाहिर होती है ।वही हबीबुर रहमान ने कहा कि सरकार वक्फ बिल में संशोधन के जरिए मुस्लिम समाज की वक्फ की जमीनों को हड़पना चाहती है।यह बिल पूरी तरीके से गैर संवैधानिक है, मुसलमानो के पुरखो द्वारा अल्लाह की राह में दी गई जमीनों यानी वक्फ की संपत्ति के लिए बने,वक्फ बोर्ड में, अन्य धर्म के व्यक्तियों को बोर्ड का सदस्य बनाना किसी तरीके से जायज नहीं।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट…

