झरिया(JHARIYA) दिवंगत पत्रकार दीपक दूबे की आत्मा की शांति के लिए एमओसीपी दुर्गा मंदिर के कम्युनिटी हाॅल में बुधवार को श्रद्धांजली सभा का आयोजन की गई । जंहा बड़ी संख्या में पत्रकारों के साथ साथ समाज सेवी लोग मौजूद थे। सर्व प्रथम दिवंगत पत्रकार दीपक दूबे जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
शोक सभा के दौरान वक्ताओं ने कहां की दीपक जी एक ईमानदार छवि के साथ साथ कलम के धनी व्यक्ति थे, उन्होने पत्रकारिता के दौरान कोई भी कार्य को ईमानदारी पूर्वक निभाया आज उसी का परिणाम स्वरूप है जो उनके समय से पहले चले जाने की कमी समाज के सभी वर्गों को खल रही है और आज उनके आत्मा की शांति के लिए बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोग इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और नम आंखों से उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया। साथ ही उनके निधन से परिजनों के उपर बहुत बड़ी संकट आन पड़ीं हैं। इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को ईश्वर सहन शक्ति दें। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार
अशोक श्रीवास्तव द्वारा की गई।
इस अवसर पर बलियापुर के अखबार के प्रतिनिधि मो शेख कलिम लाल्टू, मिठारी, उमेश चौबें, नारायण सिंह, मो शेख, वकील किशोर रजक, विकास कुमार, उमेश मोदक, राहुल मोदक, संजू शेन, सिंधु कुमार, अशोक निषाद, बसंत विश्वकर्मा, विक्की कुमार, राहुल मोदक, मिथलेश कुमार,श्यामा मोदक, बलियापुर प्रमुख् प्रतिनिधि बिजय रजक, आमटाल के मुखिया संजय गोराई आमझर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र रवानी अलकडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय दास, राजेंद्र पासवान, तुलसी रवानी, मंटू रवानी, मिंटू साव, रितेश निषाद, सुनील मोदक, मानिक महतो, किशन महतो, रमेश महतो, हराधन मोदक, मनोज रवानी, तिसरा थाना एस आई दूम्बी पडैया व अन्य पुलिस कर्मी, प्रभाष सिंह आदि शामिल थें।वही गोलमारा बस्ति में शोक सभा कर दो मिंट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर चांद कुईया मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, जितलाल सिंह, मंजीत सिंह, प्रताप सिंह, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट…