नई दिल्ली (NEW DELHI)दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलबार शाम 4.30 बजे एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौपेंगे, एलजी कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले, केजरीवाल नै एलजी से मुलाकात के लिए समय की मांग की थी. अरविंद केजरीवाल ने जबसे अपने इस्तीफे का एलान किया है, दिल्ली की सियासी फिजा में एक ही सवाल तैर रहा है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा. इस सवाल के दायरे में जहां केजरीवाल ने खुद को और मनीष सिसोदिया को पहले ही अलग कर दिया है.
हालांकि अभी तक ये सामने नहीं आया है कि सीएम कुर्सी किसे दी जायेगी. संभावितों के नाम पर चर्चा और आगे की रणनीति तय करने के लिए सोमवार शाम को केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई. पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी इसमें शामिल हुए.
उल्लेखनीय हैकि सोमवार की शाम करीब छह बजेशुरू हुई बैठक रात के पौने 12 बजे तक चलीसीएम पद की दौड़ में सुनीता केजरीवाल भीऑम आदमी पार्टी ने कहा कि उसके विधायक दल की बैठक मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के आवास पर होगी, जिसमें नये मुख्यमंत्री के नाम पर विचार होगा.
मुख्यमंत्री के संभावित दावेदारों में दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला, आप प्रमुख केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत के नामों की चर्चा है.
NEWS ANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट