सिंदरी, (SINDRI)धनबाद। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सिन्दरी में रांगामटिया छठ तालाब का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण। अमर शक्ति क्लब के पास स्थित तालाब का बांध टूट गया, जिससे आसपास के घरों और आंगन में पानी भर गया। सड़कें पानी से लबालब हो गईं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पानी का तेज बहाव इतना था कि कई घरों में जल भर गया और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही वर्षा के कारण आसपास के ग्रामीण इलाकों में कुछ लोगों के मिट्टी के मकान भी गिर गया है जहां तहां बड़े बड़े वृक्ष भी धराशाई हो गए हैं।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।