बताते चले की बरसात के दौरान इस क्षेत्र में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि शहर के अन्य कॉलोनी की पानी पहले सड़क पर आती है और यह कॉलोनी नीचे होने की वजह से बरसात का पानी नाले के सहारे कॉलोनी में जमा होती है और घरों में प्रवेश कर जाती है
इस कॉलोनी की आबादी लगभग 50000 से अधिक है और बरसात के मौसम में यह परेशानी हर वर्ष इनको झेलना पड़ता है..
वैसे इस बार हर इलाके से पानी निकासी करने का दावा नगर निगम ने किया था.. लेकिन यहां नगर निगम की पोल खुल गई है , लोगों का कहना है कि सड़क नदी बन चुकी है घर से निकलना मुश्किल हो गया है पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है बताते चले कि स्थानीय निवासी भूषण साव ने कहा कि यह स्थिति हर वर्ष होती है और हल्की सी बारिश में स्थिति उत्पन्न हो जाती है नाले का सारा पानी घरों में प्रवेश कर जाता है, अभी तक ना कोई जनप्रतिनिधि , अधिकारी और ना ही वार्ड पार्षद ने इस इलाके की सुधि ली हैं…
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट