RAID:500 घनफिट अवैध बालू के साथ हाईवा जब्त.. ड्राइवर और खलासी लिए गए हिरासत में..SDM और माइनिंग विभाग ने देर रात चलाया छापेमारी अभियान..

RAID:500 घनफिट अवैध बालू के साथ हाईवा जब्त.. ड्राइवर और खलासी लिए गए हिरासत में..SDM और माइनिंग विभाग ने देर रात चलाया छापेमारी अभियान..

धनबाद (DHANBAD) धनबाद डीसी के निर्देश पर 14 सितंबर को समय लगभग 12:45 बजे पूर्वाहन माइनिंग इंस्पेक्टर बिनोद बिहारी प्रमाणिक, एसडीएम उदय रजक,गोविंदपुर अंचल अधिकारी एवं सरायढेला थाना के एएसआई मनोज कुमार, सिपाही संतु मांझी एवं सिपाही उपेन्द्र यादव के साथ संयुक्त रूप से खनिजों के अवैध खनन / परिवहन के विरूद्ध जांच अभियान सरायढेला थानान्तर्गत चलाया गया।

जांच के कम में कल्यान ज्वेलर्स के समीप मेन रोड पर गोविन्दपुर की ओर से आ रहे एक हाईवा (हाईवा सं०-JH10BQ-9785)जिस पर लगभग 500 घनफीट बालू खनिज लोड था को रोका गया, जिस पर वाहन चालक के द्वारा अपना नाम असलम अंसारी, पिता अनवर अंसारी, उम्र 22 वर्ष, पता ग्राम बस्तीपुर, पो०-बागसुमा, थाना-गोविन्दपुर, जिला-धनबाद (मो० नं०-(7488884316) एवं उपचालक महानंद राय, पिता श्री द्रुपद राय, उम्र-19 वर्ष, पता ग्राम-बहादुरपुर, पो०-बागसुमा, थाना-गोविन्दपुर, जिला-धनबाद (मो० नं0-8210070422) बताया गया तथा वाहन पर लदे बालू खनिज से संबंधित परिवहन चालान की मांग पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

वाहन चालक के द्वारा बताया गया कि उक्त बालू खनिज को बैजड़ा बालू घाट से अवैध खनन एवं चोरी कर लाया गया है। तदोपरांत वाहन को खनिज सह एवं पकड़े गये वाहन चालक, उपचालक को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु सरायढेला थाना को सुपूर्द किया गया। जन

NEWA ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *