धनबाद(DHANBAD)आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बुधवार को 1144 आवेदनों का निष्पादन किया गया। वहीं शिविरों में 8607 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें फोकस स्कीम के 4462 आवेदनों में 231 तथा बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 2613 में 229 आवेदन निष्पादित किए गए। वहीं 550 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविरों में विभिन्न प्रकार की 134 शिकायतों का निवारण ऑन द स्पॉट किया गया। जबकि 914 आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में है।
राज्य सरकार की फोकस स्कीम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 165, अबुआ आवास के 2555, सर्वजन पेंशन 1174, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 177, जाति प्रमाण पत्र के 138, आवासीय 118 व आय प्रमाण पत्र के 135 आवेदन प्राप्त हुए।इसमें अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 58, सर्वजन पेंशन के 2, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 28, जाति प्रमाण पत्र के 65, आवासीय प्रमाण पत्र के 33 तथा आय प्रमाण पत्र के 45 आवेदनों को निष्पादित किया गया।
वहीं बेनेफिशरी ओरिएंटेड स्कीम में वृद्धा पेंशन के 340, विधवा पेंशन 15, दिव्यांगजन पेंशन 10, आयुष्यमान कार्ड वितरण के 111 तथा 2137 अन्य आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें वृद्धा पेंशन के 4, विधवा पेंशन 3, आयुष्यमान कार्ड वितरण के 44 तथा 179 अन्य आवेदन निष्पादित किए गए।
शिकायत निवारण में राजस्व अभिलेखों में सुधार के 42, आय प्रमाण पत्र 8, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार 7, आधार कार्ड में संशोधन 88, राशन कार्ड में संशोधन के लिए 800 तथा बिजली सम्बन्धी समस्या के 16 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें आय प्रमाण पत्र 7, आधार कार्ड में संशोधन के 75, राशन कार्ड में संशोधन के 52 सहित 134 आवेदन निष्पादित किए गए।शिविरों के दौरान ऑन द स्पॉट 550 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट