कुल्टी,(KULTI)पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नियामतपुर इलाके ने स्थित एक मैरेज हॉल मे शुभकामना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिस समारोह मे आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत आने वाले करीब 29 वार्डों के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के 200 मेघावी छात्र -छात्राओं को स्मारक चिन्ह, डायरी, कलम, और मिठाई देकर सम्मानित किया गया,
इस कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 58 के तृणमूल पार्षद संजय नोनिया ने छात्र और छात्राओं के सिक्षा के प्रति बढ़ावा व प्रोत्साहन देने के लिये किया था, उनका मानना है की हमारे युवा पीढ़ी हमारे देश के आने वाले भविष्य है, ऐसे मे इनके उज्वल भविष्य का वह कामना करते हुए उनको शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने के लिये एक छोटा सा कदम बढ़ाये हैं,

उन्होने कहा की वह इस कार्यकर्म को चार -चाँद लगाने के लिये व छात्र -छात्राओं को मनोबल बढ़ाने के लिये उन्होने आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय सहित आसनसोल के गणमान्य व्यक्तियों को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किये थे, जिस आमंत्रण पर मेयर विधान उपाध्याय के साथ -साथ आसनसोल दुर्गापुर के उप चेयरमेन उज्वल चटर्जी, बोरो चेयरमेन रवि लाल टुडू, शताब्दी भंडारी, चैतन्य माजी, तृणमूल पार्षद शिवानंद बाउरी, तारक नाथ धिवर, राहुल इंटर प्राइजेश के बिजनेश हेड आनंद कांत, बिनोद साव, सुजीत सिंह, धर्मवीर नोनिया, अनिल सिन्हा, सैयद शाहिद अनवर, महेश भारती, विकाश सिंह, अजित चौहान, सहित मेघावी छात्र -छात्राओं के अभिभावक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट