धनबाद( DHANBAD)धनबाद जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा की रायशुमारी में विधायक राज सिन्हा और एलबी सिंह समर्थकों में भिड़ंत हो गई। धनबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी के लिए लगभग 500 समर्थकों ने वोटिंग की है। मतो की गिनती रांची में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में की जाएगी। वोटिंग बॉक्स रांची भेज दिया गया है। आपको बता दें कि धनबाद विधानसभा क्षेत्र से किस प्रत्याशी को टिकट मिलेगा, इसकी दावेदारी के लिए समर्थकों की ओर से वोटिंग कराई गई है। जिसे सबसे अधिक मत प्राप्त होगा, संभवतः उसे ही धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए टिकट का दावेदार माना जाएगा और आला कमान से टिकट दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा।
भाजपा कार्यालय में वोटिंग शुरू होने से पहले युवा नेता एलबी सिंह दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे। दर्जनों समर्थकों ने एलबी सिंह का स्वागत किया। इस दौरान टिकट के दावेदार ना तो विधायक राज सिन्हा नजर आए और ना ही चंद्रशेखर अग्रवाल पहुंचे थे। मतदान शुरू होने के कुछ पल बाद युवा नेता एलबी सिंह और उनके कुछ समर्थक चले गए। दिन के 11:00 से शाम 5:00 बजे तक समर्थकों ने मतदान किया।
धनबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी किसलय तिवारी के नेतृत्व में वोटिंग की गई। विदित हो कि भाजपा की मंगलवार को रांची में हुई बैठक में रायशुमारी को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये थे। पहली बार रायशुमारी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। सभी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मंडलों के अध्यक्ष के अलावा कार्यसमिति के सभी सदस्य रहे. इसी तरह संबंधित क्षेत्र के जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया।
अमूमन एक विधानसभा क्षेत्र में तीन सौ से अधिक सदस्य अपनी राय देंगे. भाजपा नेतृत्व की तरफ से प्रभारियों को एक-एक सील बंद बक्सा दिया गया. हर सदस्य को तीन-तीन नाम लिख कर देना था. कागज पर लिख कर सीधे बंद बक्सा में डाला गया। उसके बाद बक्सा को रांची ले जाया गया है.
धनबाद विस क्षेत्र के लिए किसलय तिवारी एवं निवास मंडल, झरिया के लिए सत्य नारायण झा बाटुल एवं बलराम दुबे, बाघमारा के लिए शशांक राज एवं निर्भय शाहबादी, टुंडी के लिए लुईस मरांडी, निरसा के लिए प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा, सिंदरी के लिए सांसद कालीचरण सिंह को प्रभारी बनाया गया है. धनबाद विस क्षेत्र के लिए रायशुमारी जिला कार्यालय में किया गया. जबकि झरिया का आरएस पैलेस तथा बाघमारा का सावित्री पैलेस दरिदा में रायशुमारी हुआ.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट