गिरिडीह(GIRIDIH): इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा बाल शिक्षा मध्य विद्यालय में वहां मौजूद करीबन 50 बच्चों को क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय द्वारा जेंडर इक्वलिटी के बारे में बताया गया..
साथ ही उनसे संबंधित बच्चों के बीच क्विज कांटेस्ट एवं डिबेट कंपटीशन भी क्लब आइसो स्मृति आनंद द्वारा करवाया गया।
जिस्म की क्विज कांटेस्ट में अंतरा कुमारी विजेता रही और डिबेट कंपटीशन में सोनम चसंद्रा फर्स्ट और शुभम यादव सेकंड विजेता रहे।

विजय प्रतिभागी बच्चियों को प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया एवं क्लब सेक्रेटरी कविता राजगढ़िया द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के टीचर्स, प्रिंसिपल एवं क्लब की वाइस प्रेसिडेंट सोनाली तरवे सेक्रेटरी, मेंबर सुनीता बरनवाल,तनूजा भूषण,तनुजा सहाय , संगीता सिन्हा मौजूद थी । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रिंसिपल श्री प्रभाकर घोष जी का काफी सहयोग रहा।
NEWS ANP के लिए गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट..