धनबाद (DHANBAD): सोमवार, दिनांक 11/12/2023 को सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के मटियाला पंचायत में महागठबंधन सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम धनबाद जिला काँग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह जी,JMM के नेता धरणीधर मंडल , ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी मुजाहिद अन्सारी मुखिया श्रीमती नूरजहाँ बीबी मुखिया प्रतिनिधि बेलाल अन्सारी गोबिन्दपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार हाड़ी, सिन्दरी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष टिंकू अन्सारी, JMM प्रखंड अध्यक्ष अताउल्लाह सिन्दरी विधानसभा युवा कांग्रेस के महासचिव जबीर , हसमत मज़हर आलम अन्सारी रिजवान अन्सारी, मोहसिन अन्सारी , हातिम अन्सारी , तासीर अन्सारी , मंजूर पंचायत समिति सदस्य मन्नान अन्सारी गुलेल अन्सारी जी मौके पर कई लाभुको का समस्या का निष्पादन मोके पर ही किया गया
तथा छात्र छात्राओं के बीच साईकिल के लिए राशि चेक वितरण, कंबल वितरण, धोती–साड़ी वितरण, पौधा वितरण, एवं बहुत से प्रमाणपत्रों का वितरण गोद भराई आदि कार्यक्रम किया गया ..
मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगो तक पहुंचाई एवं सभी स्टॉल पर जा कर जानकारी ली एवं गठबंधन सरकार की सभी महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने की ग्रामीणों से अपील की ।
NEWS ANP के लिए नितेश की रिपोर्ट..