पाकुड़(PAKUD) आज बैंक ऑफ बड़ौदा पाकुड़ शाखा द्वार बैंक का 117 वा स्थापना दिवस मनाया गया। जिस्मे पाकुड़ शाखा परिसर में रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकउप कैंप एवं डेंटल चेकउप कैंप अयोजित किया गया।
ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन ब्लड बैंक पाकुड़ के सुश्री रोसा तिग्गा एवं नवीन कुमार के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमे बैंक के कर्मी श्री थॉमस सोरेन, प्रसन्नजीत मंडल, जयसिंह मुर्मू के साथ-साथ अनेको ग्राहक जिसमें मोहम्मद लेनिन, प्रताप साह, मुजाहरुल, रोफिकुल आदि ने स्वैच्छा से रक्तदान किया।

डेंटल चेकउप शिविर में ऍन के डेंटल क्लिनिक पाकुड़ के डॉक्टर अनफाल अहमद ने बैंक के अनेको ग्राहक का फ्री डेंटल स्क्रीनिंग किया . वही हेल्थ चेक उप कैंप में ग्राहकों का फ्री शुगर , रक्तचाप , वेट का चेक उप लैब तकनीशियन श्री किताबुल शेख ने किया .
उक्त कैंप के बाद शाखा प्रबंधक श्री थॉमस सोरेन ने ग्राहकों के साथ केक कटे और ग्राहकों को बताया की ग्राहकों को बैंक ऑफ़ बरोदा सदियों से उत्तम सेवा देते आ रही है . उन्होंने कहा की बैंक ऑफ़ बरोदा पाकुड़ शाखा द्वारा गोल्ड लोन , किसान क्रेडिट कार्ड , शिक्षा लोन , मुद्रा लोन ,कार लोन ,अदि एवं आकर्षक बचत एवं करंट अकाउंट खोलती है . उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में बैंक ऑफ़ बरोदा पाकुड़ में और शाखा खोलेगी . वही संग्रामपुर शाखा द्वारा ग्राहक मीट का आयोजन संग्रामपुर शाखा में किया जिसमे शेखर कुमार , ईशा यादव , दीक्षा , धर्मवीर एवं अनेको ग्राहक ने भाग लिया जिसके पश्चात ग्राहकों को मिठाई वितरण किया गया .
उक्त आयोजन का सञ्चालन प्रसनजीत मंडल , जैसिंघ मुर्मू, , हीरा अंसारी , जीतलाल , मेघरे , विन्नी , कौसल , ने किया .
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट.. : PAKUD