धनबाद (DHANBAD)आईआईटी आईएसएम धनबाद में बीटेक समेत अन्य कोर्स में नामांकन के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथरिटी ने पांचवां सह अंतिम राउंड के सीट आवंटन सूची जारी कर दी है।
आईआईटी धनबाद में 1125 सीटों के लिए जेईई एडवांस के 25,824 रैंक तक के छात्र-छात्राओं को सीट मिली है। 25,824 रैंक की छात्रा को माइनिंग इंजीनियरिंग में सीट आवंटित हुई है। वहीं संस्थान का ओपनिंग रैंक या वेस्ट रैंकर की बात करें तो यह 2167 रैंक चला गया है। 2167 रैंक को कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच नावंटित हुआ है…
25 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
आईआईटी धनबाद के लिए आवंटित छात्र-छात्राओं को 25- जुलाई से 29 जुलाई के बीच ऑनलाइन फीस पेमेंट कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद 28 जुलाई को आईआईटी धनबाद कैंपस में रिपोर्ट करनी है। स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में रिपोर्ट के बाद बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन व फिजिकल रजिस्ट्रेशन के बाद हॉस्टल भेजा जाएगा। 29 जुलाई को पेनमेन हॉल में ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा। 30 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी। चार अगस्त को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। विस्तृत शिड्यूल जारी कर दिया गया है।
वर्ष-2023 में ओपनिंग रैंक 1853 व क्लोजिंग रैंक 24,166 था।
ओपनिंग रैंक में 314 रैंक की कमी आई है। वहीं क्लोजिंग रैंक भी 1,658 रैंक पीछे चला गया है,जबकि आईआईटी ने टॉप 600 में से नामांकन लेने वाले टॉप पांच छात्र-छात्राओं के निःशुल्क पढ़ाई घोषणा की है।…
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…