धनबाद (DHANBAD)आईआईटी आईएसएम धनबाद के पेनमेन हॉल मैं रविवार को 43 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वह विशिष्ठ अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मौजूद रहे।
समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने मंच से छात्रों को संबोधित करते हुए
कहा कि आईआईटी आईएसएम 2 साल में अपना 100वां साल पूरा करने जा रहा है, और यह संस्थान एक माइलस्टोन को पूरा कर रही है। आईआईटी आईएसएम अपनी रिसर्च और innovation के साथ बेहतरीन छात्रों के साथ देश का नाम रोशन कर रहे हैं साथ ही उन्होंने छात्रों को यह संदेश दिया कि आपको आज डिग्री मिली है वह आपके समर्पण, दृढ़ संकल्प और मेहनत का परिणाम है और इसी दृढ़ संकल्प के साथ देश के विकास एवं तरक्की की ओर कार्य करें यही आशा है।
IIT-ISM धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, समारोह को लेकर संस्थान ने सारी तैयारी पूरी कर ली है एवं कैंपस को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया है. सभी छात्र शैक्षणिक दीक्षांत समारोह की पोशाक में सुसज्जित होकर पेन मैन हॉल में प्रवेश की जहां भारत के उपराष्ट्रपति से गोल्ड मेडल से सम्मानित हुए
आईआईटी आईएसएम कल 39 मेडल उपराष्ट्रपति द्वारा छात्रों को दी गई जिसमें प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल एक, सिल्वर मेडल 15 स्पॉन्सर मेडल 19 बेस्ट थीसिस मेडल जो को दी गई।
वहीं इस वर्ष सत्र 2023-2024 के लगभग 1919 छात्रों का रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ है. इसमें 1249 छात्रों को डिग्री दी गई है। इनमें मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के 311 बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के 806 बीटेक एमटेक के 20 एमबीए 69 मास्टर ऑफ़ साइंस के 145 मास्टर्स ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के 95 इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के 66 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई
NEWS ANP के साथ नितेश के साथ अंजलि की रिपोर्ट…..