झरिया(JHARIYA) झरिया नौ दिवसीय कार्यक्रम के तहत मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है जिसकी शुरुआत सोमवार को हुई। इस दौरान अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ के सम्मान में छाता वितरण कार्यक्रम किया गया।
जंहा प्रातः 8 बजे सब्जी पट्टी में दूर दराज गांव से सब्जी बेचने वाली महिलाओं के बीच छाता वितरण किया गया। सब्जी बेचने वाले महिला दूर दराज से बारिश, धुप, ठण्ड में आती है।
जिसे देखते हुए कार्यक्रम मे कुल 98 छाता का वितरण किया गया।
वही शाखा अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहाँ की लगातार नौ दिनों तक अलग अलग कार्यक्रम किया जायेगा। जिसकी शुरुआत आज से हुई है। प्रान्त के दूसरे अध्यक्ष परवींन गोयल के समान में 16 जुलाई को झरिया के चिल्ड्रन पार्क मे पौधरोपण कार्यक्रम किया जायेगा। मौके पर शाखा अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव राजेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,गौतम अग्रवाल, सुमित खेतान,हरीश कज़रिया,रुपेश करीवाल, राहुल अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट