सिंदरी/धनबाद(SINDRI)बुधवार सिंदरी थाना परिसर में मोहर्रम त्योहार को लेकर थाना प्रभारी प्रभार सतीश कुमार महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन की तरफ से एस आई गौतम कुमार राय, एस आई देवचंद हंसदा ,एस आई प्रेमदान कुजूर एवं मुस्लिम समुदाय के अखाड़ा प्रतिनिधि के साथ शांति समिति के सदस्य उपस्थित थें। प्रशासन ने बैठक में एसीसी जमा मस्जिद, रांगामाटी एवं डोमगढ़ से निकलने वाले तीन लाइसेंसी ताजिया जुलूस के रोड मैप की जानकारी ली।
शांतिपूर्ण मोहर्रम मनाने को लेकर सदस्यों से सुझाव लिए गए। थाना प्रभारी ने लोगों से शांति बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार आपसी भाईचारे का होता है इसे मिलजुल कर मनाए। किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
बैठक में दिनेश कुमार सिंह, महेंद्र पांडेय, अरविंद पाठक, अजय कुमार सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी, रंजना शर्मा, सुषमा श्रीवास्तव, विदेशी सिंह,विजय सिंह, बृजेश सिंह, राघव तिवारी, दिलीप मिश्रा, आहिद हुसैन, राकेश तिवारी, त्रिभुवन चौधरी, जितेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।