डीएवी कोयलानगर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय डीएवी राष्ट्रीय खेल का हुआ भव्य आयोजन..

धनबाद(DHANBAD): रविवार को डीएवी कोयलानगर के प्रांगण में डीएवी सी.एम.सी. के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय डीएवी राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया गया। इसके तहत बैडमिंटन,क्रिकेट, तैराकी, टेबल टेनिस,कबड्डी,खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में डीएवी कोयलानगर,हेहल,गांधीनगर, रजरप्पा,ललपनिया,बिस्टुपुर, भरेचनगर,सरिया, कांके,निरजा सहाय समेत 28 विद्यालयों से आए हुए कुल 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस विशिष्ट अवसर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बीसीसीएल के महाप्रबंधक विद्युत साहा,झारखंड प्रक्षेत्र-सी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी सह डीएवी कोयलानगर के प्राचार्य एन.एन. श्रीवास्तव, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद पात्रा, खेल शिक्षक मनीष कुमार, विभिन्न विद्यालयों से आए हुए अनुरक्षक शिक्षक एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित थे।

सर्वप्रथम झारखंड प्रक्षेत्र- सी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी एन.एन.श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। तत्पश्चात झंडोतोलन,दीप प्रज्ज्वलन व शपथ ग्रहण के पश्चात मुख्य अतिथि ने डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता को प्रारंभ करने की घोषणा की।उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मौके पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए झारखंड प्रक्षेत्र-सी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी सह डीएवी कोयलानगर के प्राचार्य एन.एन.श्रीवास्तव ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि इस तरह की स्पर्धा से छात्र-छात्राओं में अनुशासन व सद्भावना के साथ-साथ सहनशीलता, मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य का विकास होता है।साथ ही खेल जगत में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से उनका एवं सम्पूर्ण राष्ट्र का गौरव बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर जो खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे उन्हें खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत तथा विशेष रूप से प्रशिक्षण भी मुहैया कराया जाएगा।उक्त अवसर पर विद्यालय के नन्हे- नन्हे छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि राज्य स्तरीय दो दिवसीय डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, बैडमिंटन व तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी कोयलानगर में, कबड्डी का आयोजन डीएवी सिंदरी व डीएवी जामाडोबा में, क्रिकेट का आयोजन डीएवी मुगमा व डीएवी सिजुआ में, टेबल टेनिस का आयोजन डीएवी लोदना में किया गया। पहले दिन की खेल की समाप्ति तक अंडर- 14 बैडमिंटन के बालक वर्ग में डीएवी कोयला नगर डीएवी चाईबासा को पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचा।

वहीं अंडर -17 क्रिकेट के बालक वर्ग में डीएवी बिस्टुपुर ने डीएवी कोयलानगर को पांच विकेट से हराया।

अंडर -14 क्रिकेट के बालक वर्ग में डीएवी कोयलानगर ने डीएवी हेहल को तीन विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरी ओर अंडर-19 क्रिकेट के बालक वर्ग में डीएवी कोयलानगर ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार के वरिष्ठ खेल शिक्षक मनीष कुमार एमपी माझी एसके घोष मनीष कुमार सिंह बीके सिंह मौसमी दास अनिल कुमार शरद श्रीवास्तव अरूप चक्रवर्ती नमिता पांडा एसके दीनबंधु एवं अन्य सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *