धनबाद (DHANBAD) जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी धनबाद के SNMMCH के हालात नहीं सुधर रहे हैं। यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ता है। सोमवार को धनबाद के SNMMCH में तीन बाइक एसिडेंट मे घायल मरीज का इलाज कराने के लिए पहुंचे युवक को स्ट्रेचर तक नहीं मिल पाया। मजबूरी में वह अपनी गोद में बैठाकर इमरजेंसी तक ले गया। इससे व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

धनबाद के मोमको मोड में एक बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए थे। दोपहर के तीन बजे के करीब ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल अपना कार से उपचार कराने लाया तो देखा की अस्पताल में स्ट्रक्चर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहीं अहादसे में घायल युवक जमीन पर ही लेट गए। युवक की हालत इतनी खराब थी कि वह चल पाने में असमर्थ था। तभी युवक ने गेट के बाहर स्ट्रेचर को तलाश किया, लेकिन स्ट्रेचर नहीं मिल पाया। इसके बाद युवक अपनी गोद में युवाओं को बैठाकर ले जाने लगा। यह दृश्य अस्पताल में मौजूद स्टाफ और व्यक्तियों ने देखा मगर व्यवस्थाओं को कोसते हुए आंखें फेर ली। इसके बाद से अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं पर सवाल खड़े होने शुरू हो चुके हैं।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट….