झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर झामुमो कार्यकर्ताओ ने हिरणपुर सुभाष चौक में खुशी जाहिर करते हुए जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी , पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम , समद अली भी मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओ ने जमकर पटाखा फोड़ा ।
वही नगाड़ा की धुन से कार्यकर्ताओ में जोश भर गया। वही विधायक ने सभी को गुलाल लगाकर खुशियां बांटी।। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही अख्तियार कर षड्यंत्र के तहत झामुमो नेता हेमन्त सोरेन को जेल में डालने का कार्य किया , पर उच्चत्तम न्यायालय ने झामुमो नेता को रिहाई कर दिया।
NEWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट …