
पलामू (palamu) । गुरुवार को पलामू के सतबरवा प्रखंड के राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय सतबरवा स्कूल में बच्चों के साथ शिक्षिका रानी पूनम ने अपनी सारी हदें पार कर दी। जो बच्चे स्कूल में तिलक लगाकर आए थे। उन बच्चों को सनातन धर्म और भगवान के बारे में बहुत तरह के अपशब्द कहे और शिक्षिका रानी पूनम ने यहां तक कहा कि बच्चों अगर तुम्हारे भगवान में इतनी ही शक्ति है, तो मेरा ट्रांसफर करवा दो। तुम लोग मस्जिद तोड़ कर मंदिर बनाते हो। वहां पर तो शौचालय बनना चाहिए था। शिक्षिका ने बच्चों को बहुत कुछ अपशब्द कहा।
सतबरवा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता समेत प्रखंड संयोजक करण मिश्रा अपने कार्यकर्ताओं और बच्चों के अभिभावकों साथ बच्चों को लेकर स्कूल टीचर से मुलाक़ात की और घटना को संज्ञान में लिया। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत संबंधित थाने में दर्ज नहीं हुई है।
- NEWS ANP के लिए पुनीत भास्कर की रिपोर्ट