कुल्टी मे TMC के दो गुटों के बीच चल रही भीतरी गुटबाजी आई खुलकर सामने…

कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके मे तृणमूल की जड़े मजबूत होने की जगह बेहद कमजोर होते जा रही है, वह इस लिये की आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 65 मे तृणमूल के दो गुट किसी ना किसी मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाकर कुलटी की जनता की नजर मे गिराने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं, इसी बीच बीते 27 मई को मजिदिया पार्क इलाके मे रोहित पांडे नाम के एक युवक की पिटाई इलाके के पार्षद नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू के कुछ समर्थकों द्वारा बिजली के खम्बे मे बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया,

पार्षद और पूर्व पार्षद आमने सामने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू थाने का घेराव भी किया…

जिसका एक CCTV फुटेज भी सोसल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, कुछ लोगों ने घटना की खूब निंदा की तो कुछ ने यह भी कहा की रोहित अक्सर शराब पीकर इलाके की युवतियों के साथ छेड़खानी करता है, उनसे भद्दी -भद्दी बातें भी करता है, जिससे तंग आकर तृणमूल पार्षद के समर्थकों ने उसके साथ मारपीट की, उधर घटना का वीडियो वायरल होते ही TMC पार्षद मीडिया के सामने आए और रोहित के द्वारा इलाके की महिलाओं और युवतियों के साथ शराब पीकर छेड़खानी करने की घटना पर उसकी पिटाई करने की बात स्वीकार की और यह भी कहा की उन्होने इलाके की महिलाओं और युवतियों की लोकलाज बचाने के लिये रोहित के ऊपर केस नही होने दिया, रोहित ने जिस तरह उनको बदनाम करने का प्रयास किया है, उसको वह कतई बर्दास्त नही करेंगे,

कुल्टी थाने मे इलाके की तमाम पीड़ित महिलाओं और युवतियों को वह स्वतंत्र कर देंगे केश करने के लिये वह उनके रास्ते मे नही आएंगे, पार्षद के बयान के बाद कुलटी थाने मे जैसे ही रोहित के ऊपर छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ तो वही दूसरी ओर इलाके के तृणमूल के दूसरे गुट के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन वर्तमान पार्षद नदीम अख्तर के खिलाफ कुलटी थाने मे मोर्चा खोलकर बैठ गए और अपने समर्थकों के साथ अपने ही पार्टी के पार्षद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन शुरू कर दीये, यह आरोप लगाते हुए की तृणमूल का वर्तमान पार्षद नदीम अख्तर छिंतई बाज है, वह क्रीमनल है, उसने किसी कंपनी से लाखो रुपए की छिंतई की है, इसने इलाके के एक सीधे साधे युवक को पहले तो अपने गुंडों से पिटवाया जब उससे भी उसका मन नही भरा तो उसके ऊपर थाने मे झूठा केस करवा दिया,

उन्होने कहा की रोहित के ऊपर जो झूठा केश किया गया है वह उस केश को हटवाने व रोहित को न्याय दिलाने के लिये पुलिस के तमाम आला अधिकारीयों का दरवाजा खटखटाएंगे जरूरत्त पड़ी तो वह अपने आला नेताओं तक पहुंचेंगे, वहीं तृणमूल के दो गुटों के बिच चल रही अंदरूनी कलह को देख पश्चिम बर्धमान का तृणमूल जिला नेतृत्व काफी नाराज है और उन्होंने दोनों गुटों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला कर लिया है

NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *