नई दिल्ली(New Delhi) धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने शपथ ग्रहण किया और 18वीं लोकसभा के सदस्य बने। शपथ ग्रहण करने के दौरान धनबाद लोकसभा के सांसद ने कहा – मैं ढुल्लू महतो जो लोकसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ हूं। ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखूंगा। मैं भारत के प्रभुता और अखंडता अक्षुण रखूंगा तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं, उसके कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक निर्वाह करूंगा।
ढुल्लू महतो ने संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करने का जो अवसर मुझे मिला है, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सब मिलकर दिन-रात काम करेंगे।
NEWS ANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट…
