खबरों के विजेता आर्थिक तंगी के कारण जीवन का जंग हार रहा…

सिवान(SIWAN): ईटीवी बिहार झारखंड, प्रभात खबर, ईटीवी भारत और दैनिक जागरण जैसे बड़े बैनरों में वर्षों तक निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले सिवान जिला निवासी विजय कुमार श्रीवास्तव आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। जिस कारण उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

विजय जी ने 14 जून की अहले सुबह अपनी आर्थिक परिस्थितियों और स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करते हुए फफक-फफक कर रो पड़े।


विजय जी ने बताया कि उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है। जमीन बेचकर और कुछ अन्य लोगों की आर्थिक मदद के बाद उन्होंने अपना इलाज डीएमसीएच, सहारा हॉस्पिटल और रुबन पटना में करवाया। लेकिन अब न पथ, न दवा व इलाज के लिए पैसे बचे हैं। लिहाजा डूबते को तिनके का सहारा। किसी ने विजय जी को पीजीआई लखनऊ में भर्ती और इलाज करवा देने का आश्वासन देकर वँहा तक ले गए।

लेकिन वँहा उनकी तरफ से मदद नहीं मिल पाई। लिहाज विजय जी की वृद्ध माँ और बहन उन्हें लेकर पटना वापस लौट गई है। विजय जी ने बताया कि पटना के इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक विज्ञान संस्थान में भर्ती होकर अपना इलाज करवाना चाहते हैं। लेकिन वहां हमें भर्ती करने के बदले बताया कि इमरजेंसी नहीं ओपीडी में भर्ती होना होगा। जिस कारण शारीरिक रूप से लाचार विजय जी इलाज नहीं करवा पाने में असमर्थ है।


उन्होंने बताया कि उनकी वृद्ध मां और बहन अंदर ही अंदर पूरी तरह टूट चुकी है। क्योंकि विजय जी चलने में असमर्थ हैं उनको उठाकर अस्पताल और जांच केंद्र तक पहुंचाना, उनकी देखभाल करना एक वृद्ध मां और बहन के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।


विजय जी ने बताया कि हमें किडनी देने वाला व्यक्ति तैयार है। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण हम किडनी लगवा नहीं पा रहें है। क्योंकि पैसे नहीं है। इसके लिए करीब 20 लाख का खर्च आएगा। मुसीबत के अंतिम समय तक जिस बैनर में उन्होंने अपनी सेवा दी। उस बैनर के द्वारा कुछ राशि सहयोग के रूप में दी गई थी।

लेकिन महंगे इलाज और दवा खरीद के बाद वह राशि इस महंगे इलाज के सामने ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन साबित हुआ। अब विजय जी की जिंदगी समाज के उन बुद्धिजीवीओ, पत्रकारों और सक्षम लोगों के जिम्मे है। जो मानवीय आधार पर किसी लाचार व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

विजय जी के इस मुसीबत की घड़ी में परिवार वाले और अपने भी साथ छोड़ चुके हैं। अब बेचारे जीने की अनिक्षा जाहिर करते हैं? इसलिए मैं आप सभी मित्रों से निवेदन करता हूँ कि इस दुःख की घड़ी में हम सब मिलकर विजय जी का सहयोग कर सके। देश के उन सभी सजग प्रहरियों से निवेदन करना चाहता हूं की उनके जीवन के कठिन समय में साथ और सहयोग देकर नवजीवन प्रदान कर सके।

Ac n 10520246267
Name-vijay Kumar Srivastav
va
State bank of india
Urdu neem chauk, darbhanga
Ifsc-SBIN0014666

Phone pe-9430513473 Google pay- 9430513473

News ANP के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *