दुगदा(DUGDA): भीषण गर्मी में पेयजल संकट को देखते हुए बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह के अनुशंसा पर दुगदा दक्षिणी पंचायत के डाउन कालोनी में सुधीर सिंह के आवास के समीप एवं दुगदा गेस्ट हाउस कालोनी में बुधवार को डीप बोरिंग किया गया।
चंद्रपुरा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने बताया कि बेरमो विधायक के अनुशंसा पर प्रत्येक पंचायत में पांच पांच चापानल लगाना है। साथ ही साथ पी एच ई डी विभाग से भी सभी पंचायतों अति आवश्यकता होने पर चापानल के बोरिंग होगा।जिसमें से बुधवार को से चापानल लगाने हेतु बोरिंग प्रारंभ हो गया है।
साथ ही बताया कि लगेगा ताकि लोगों को पेयजल की संकट से निजात मिल सके। इस दौरान राकेश कुमार,धनंजय शर्मा, ज्योतिस चौहान, चीनी लाल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए दुगदा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..
