अत्याधुनिक हथियारों से लैस सात डकैतों से अकेले ही अपने सर्विस रिवाल्वर लेकर भीड़ गया बंगाल का यह जाँबाज पुलिस अधिकारी…एक की पैर मे मारी गोली..

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के रानीगंज इलाके मे स्थित सेनको गोल्ड जवेलरी दुकान मे तीन मोटरसाईकल पर सवार सात डकैत मुह मे मास्क और सर पर लाल टोपी पहनकर पहुँच गए और दुकान के बाहर डिउटी पर तैनात गण मैन को कस्टमर का परिचय देकर जवेलरी दुकान के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया,

गार्ड को सक हुआ और उसने डकैतों को मुह से मास्क हटाने की बात कही फिर तब क्या था डकैतों ने गार्ड को जवेलरी दुकान के अंदर धक्का मारकर ले गए और गार्ड का बंदूक छीन लिया और अपना हथियार निकालकर जवेलरी दुकान मे काम कर रहे कर्मचारीयों पर अपनी -अपनी बंदूके तान दी और हवाई फायरिंग भी की फायरिंग के बाद डकैतों के दल ने जवेलरी दुकान मे लूटपाट शुरू कर दी हालांकि उसी लूटपाट के बिच अपने निजी काम से रानीगंज गए श्रीपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी मेघनाथ मंडल जवेलरी दुकान के सामने से गुजर रहे थे,

जवेलरी दुकान मे हो रही फायरिंग की आवाज सुन उन्होंने अपनी गाड़ी मौके पर खड़ी कर दी और जवेलरी दुकान के गेट पर खड़े एक डकैत की तरफ अपनी सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग की पुलिस अधिकारी द्वारा की गई उक्त डकैत के ऊपर फायरिंग किए जाने की घटना को देख जवेलरी दुकान मे लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे बाकी के डकैतों ने जवेलरी दुकान मे लूटपाट छोड़ श्रीपुर पुलिस अधिकारी के ऊपर टूट पड़े और दोनों तरफ से अनाधून फायरिंग शुरू हो गई जिस फायरिंग मे एक मशीन गंज लिए डकैत की कमर मे श्रीपुर पुलिश फाड़ी अधिकारी ने गोली मार दी जिसकी सिसिटीवी फुटेज भी सामने आई है,

तस्वीरों मे यह साफ देखा जा सकता है की पुलिस अधिकारी मेघनाथ मंडल अपनी जान पर खेलकर अपनी जाँबाजी का परिचय देते हुए एल बिजली के खम्बे की आड़ मे छिपकर अपनी सर्विस रिवाल्वर अतुधुनिक हथियारों से लैस एक दो नही बल्कि सात डकैतों के साथ मुठभेड़ कर रहे हैं, और वो भी इतनी जाँबाजी के साथ की एक अकेले पुलिस अधिकारी की दिलेरी को देख डकैतों को आखिरकार हार मानकर जवेलरी दुकान मे बिना डकैती की घटना को अंजाम दिए ही भागना पड़ा,

वो भी अपनी एक बाईक छोड़कर, भागने के दौरान एक घायल डकैत की स्थिति बिगड़ता देख डकैतों ने आसनसोल के मोहिसीला इलाके से एक कार भी छिंतई की कार छिंतई के दौरान उन्होने कार मालिक के पैर मे गोली भी मार दी है, वहीं कार मालिक को बचाने जा रहे एक रहगीर के पैर मे भी डकैतों के दल ने गोली मार दी और कार लेकर फरार हो गए,

वहीं आसनसोल के इन दो जगहों पर हुई फायरिंग मामले मे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस व पश्चिम बंगाल की सिआईडी की टीम जाँच मे जुट गई है और सिसिटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर डकैतों को गिरफ्तार करने की प्रयास मे भी जुट गई है, जिसके लिए तमाम सीमावर्ती क्षेत्रों मे नाका चेकिंग लगा दिया गया है देखतों वहीं जवेलरी दुकान के अंदर की एक और सीसीटिवी फुटेज सामने आई है जिस फुटेज मे डकैत जवेलरी दुकान मे प्रवेश करते और गार्ड को धक्का मारकर जवेलरी दुकान के अंदर ले जाते व गार्ड का बंदूक छीनते नजर आ रहे हैं, साथ ही एक -एक कर अपनी बंदूके भी निकालते हुए नजर आ रहे हैं,

NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *