दुगदा(DUGDA): BCCL के दुग्दा कोलवाशरी के द्वारा अधिग्रहित की गई 70 एकड़ भूमि पर 125 करोड़ की लागत से बनने वाली 20 मेगावाट की सोलर पवार प्लांट जो 12 महीने में पूरा होनी थी।
लेकिन बुढिडीह के ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा के लोगों के द्वारा काम को कई बाधित करने और गुरूबार को बीसीसीएल के दुग्दा कोलवाशरी के राजस्व पदाधिकारी जितेंद्र कुमार के ऊपर हुए कातिलाना हमला के बाद सोलर पवार प्लांट निर्माण अब खटाई में पड़ गया है।
बताते चले की ओरियाना प्राइवेट लिमिटेड को दुग्दा कोलवाशरी के जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाने की निविदा प्राप्त हुई। ओरियाना प्राईवेट ली कंपनी ने सोलर पावर प्लांट निर्माण का काम प्रारंभ किया लेकिन स्थानीय बुढिडीह के ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा के लोगो द्वारा बार बार कार्य को बाधित करने से सोलर पावर प्लांट निर्माण का कार्य मे बिलंब हो रही हैं।
ओरियना प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक साजन सेन ने बताया कि 30 मई के शाम को बीसीसीएल के राजस्व पदाधिकारी जितेंद्र कुमार के साथ प्रोजेक्ट को लेकर कंटेनर के अंदर बनी ऑफिस में बातचीत चल रही थी। तभी रैयत बिस्थापित मोर्चा के चार पांच सदस्य बैजनाथ सोरेन के नेतृत्व में ऑफिस में घुसकर ओरियना प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक साजन सेन तथा बीसीसीएल के राजस्व पदाधिकारी जितेंद्र कुमार का कालर पकड कर बाहर खींचकर गाली गलौज और मारपीट की जाने लगी।
प्रोजेक्ट के कर्मचारी व अधिकारी तथा गार्ड इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई । मारपीट में राजस्व पदाधिकारी जितेंद्र कुमार की सर में गहरी चोट लगी है। आनन फानन मे दुग्दा थाना पुलिस ने सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया गया। जहां एक तरफ ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा के द्वारा काम बाधित किया गया वहीं सोलर पावर प्लांट को लेकर प्रबंधन से लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं। वही कंपनी के प्रबंधक का कहना है कि ग्रमीण रैयत विस्थापित मोर्चा की लोगों के साथ लिखित समझौते के साथ विस्थापतो की मांग पूरा किया गया तथा कुछ मजदूरों को भी काम दिया गया है।
इसके बावजूद बैजनाथ सोरेन के नेतृत्व मे आंदोलन किया जा रहा है। मामला मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना के बाद बीसीसीएल के कर्मचारी तथा ओरियना प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी काफी भयभीत है। इस संबंध में दुग्दा थाना में दुग्दा कोलवाशरी के परियोजना पदाधिकारी एस के शर्मा ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है। बीसीसीएल के कर्मचारियों और प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी दुग्दा कोलवाशरी प्रबंधक से सुरक्षा की गुहार लगायी है।
NEWS ANP के लिए दुगदा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..
