धनबाद(DHANBAD) एक तरफ धनबाद के लोग भीषण गर्मी से परेशान है वहीं किसी इलाके में घंटो बिजली गुल हो जाएं तो लोगो का जीवन कैसे चलेगा ,इसका आप अंदाजा लगा सकते है…
धनबाद के मनईटांड़ में ट्रांसफार्मर ठप्प होने के कारण स्थानीय लोग परेशान रहें… बिजली बहाल न होने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुरान बाजार – बरमसिया मुख्य सड़क के पास जाम कर दिया .. मनईटांड़ पानी टंकी के पास प्रदर्शन कर रहें लोगो ने बताया कि बिजली के ठप्प होने से पानी सप्लाई भी बाधित रहीं ..इधर सड़क जाम की सूचना पर धनसार थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगो को आश्वासन दिया की जल्द ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी जागेगी..इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ…
NEWS ANP के लिए सोनू और नितेश की रिपोर्ट…