कोलकाता मे 29 वां अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज,फ़िल्मी सितारों के साथ मंच पर झुमती दिखीं मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी

कोलकाता– पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता मे मंगलवार को 29 वां अंतराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का आगाज आखिरकार हो ही गया,इस दौरान मंच पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के साथ शाहरुख और अमिताभ बच्चन तो नही दिखे पर उनके जगह सलमान खान, महेश भट्ट, अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बॉलीवुड के सितारे जरूर देखे गए, उनके साथ -साथ बांग्ला फ़िल्म के अभिनेता और अभिनेत्री भी इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे जिनको पहले मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,

संस्कृतक कार्यक्रम किया गया बांग्ला गाना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, वहीं सलमान खान के हांथों कार्यक्रम का उदघाटन भी किया गया, यहीं नही मंच पर सलमान को देख कार्यकर्म मे मौजूद तमाम ऑडियन्स भाईजान के नारे लगाने लगे वहीं ऑडियन्स के द्वारा मिल रहे इस प्रेम को देख सलमान भी काफी खुश दिखे साथ मे उत्साहित भी यही कारण है की मंच पर वह मुख्यमंत्री ममता के साथ बैठे तो दिखे ही वहीं उनके साथ मंच पर उपस्थित अन्य फ़िल्मी सितारों के साथ बांगला गाने पर झूमते हुए भी नजर आए,

इस दौरान अगले फ़िल्म महोत्सव मे ममता के द्वारा उनको दोबारा आमंत्रित करने पर उन्होंने दोबारा आने का वादा भी कहा और यह कहा की एक बार जब मैने कमिटमेंट कर दी तो मै अपने आप की नही सुनता, यहीं नही ममता ने सलमान को बंगाल के कुछ लोकेसन भी दीये जहाँ उन्होने फ़िल्म की सूटिंग करने को कहा साथ मे उन्होने बंगाल के छोटे बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों को उनके फ़िल्म मे मौका देने की अपील भी की वहीं भाईजान भी ममता को यह वादा कर गए के वह जरूर बंगाल मे फ़िल्म की सूटिंग करेंगे, उन्होंने कहा मैं यहां आकर खुश हूं. जब दीदी ने मुझे आमंत्रित किया तो मेरे दिमाग में बस ये था कि मुझे उनका घर देखना है. मुझे असल में दीदी से जलन हो रही है क्योंकि उनका घर मुझसे छोटा है. मेरा भी घर छोटा है. तो मैं खुश हूं कि उनका घर मुझसे भी छोटा है.

उनके ओहदे वाला कोई इंसान मुझसे छोटे घर में कैसे रह सकता है. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा की अगर हम बात करें तो उन्होने भी अपनी कोलकाता की पुरानी यादें ताजा की और बंगाल के कई फ़िल्म मेकारों व अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की कला की बखान की उन्होने कहा उन्होने उनलोगों से बहोत कुछ सीखा है साथ मे उन्होने बहोत ही भावुकता के साथ यह कहा की ‘किसी भी फील्ड के अच्छे लोगों को आगे आकर राजनीति का हिस्सा बनना चाहिए.

अगर अच्छे लोग राजनीति में नहीं आते तो आपके ऊपर बुरे लोगों का राज होगा. अच्छे लोगों को जरूर आगे आना चाहिए. ममता बनर्जी ने वक्त के साथ अपने आप को साबित किया है. इन दिनों में ममता बनर्जी आपको डरना नहीं चाहिए, आप आयरन लेडी हैं. आप अपनी जंग को जारी रखिए.’

बताते चलें की पाँच दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाला है. इसमें भारत से लेकर रोमानिया, मेक्सिको, जर्मनी, फ्रांस सहित बांग्लादेश और कजाकिस्तान की फिल्में भी दिखाई जाने वाली है. साथ ही यहाँ 39 देशों की 219 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसमें 169 फीचर फिल्मों के अलावा, पुरस्कृत फिल्में, शॉट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी दिखाई जाएंगी। फेस्टिक्ल का थीम सॉन्ग अरिजीत सिंह ने गाया है और गीत की परिकल्पना सीएम ममता बनर्जी ने की है।

वहीं गीत को कंपोज इंद्रजीत दासगुप्ता ने किया है। फिल्मोत्सव में स्पेन फोकस देश रहेगा। स्पेन की छह और ऑस्ट्रेलिया की 15 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके आलावा कोलकाता में 23 जगह पर केआईएफएफ की सिनेमा दिखाई जाएंगी। केआईएफएफ रवींद्र सदन, शिशिर मंच, नंदन 1,2,3, नजरूल तीर्थ, बिजोली थियेटर, सेनका थियेटर सहित कुल 23 थियेटरों व सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *