आसनसोल-चक्रवाती तूफान मिचौंग असर अब पश्चिम बंगाल मे भी दिखना शुरू हो गया है, बुधवार सुबह से ही बूंदाबांदी बारिश देखने को मिल रही है, हालांकि की अचानक से हुई इस बारिश के कारण तापमान मे थोड़ा बदलाव हुआ है और पहले से ज्यादा थोड़ी ठंड बढ़ गई है,
जिस कारण लोग अपने घरों से गर्म कपड़ों के साथ -साथ छाता या फिर बरसाती भी पहनकर निकल रहे हैं, जो लोग बारिश के पहले अपनों घरों से बाहर निकले हैं उनके ऊपर यह बारिश थोड़ी आफत बनकर टूटी है जिस कारण वह लोग या तो बूंदाबांदी हो रही बारिश मे भीग रहे हैं या फिर भीगने के डर से उनको कहीं पेड़ के निचे या फिर बस स्टॉप पर या फिर किसी दुकान के सामने छिपना पड़ रहा है, जिससे शिल्पाँचल वासियों को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं अगर हम मौसम विभाग की बात करें तो उनके अनुसार राज्य के कई हिस्सों में 6 व 7 दिसंबर को हल्की व मध्यम दर्जे की कुछ इस प्रकार ही रुक -रुक कर वर्षा होने की संभावना है, जबकि 8 दिसंबर को पूरे राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे,
बताते चलें की दो दिसंबर को बंगाल की खाड़ी से निकला चक्रवाती तूफान देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कारण बना. तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण चेन्नई में 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
आंध्र प्रदेश के नेल्लौर और मछलीपट्टम तट से चक्रवाती तूफान मिचौंग के टकराने के बाद इसके तटीय इलाकों में तेज गति से हवा चलनी शुरू हो गई जो भारी बारिश की स्थिति बन गई है. बता दें कि राज्य और केंद्र सरकार ने एहतियात के तौर पर पहले ही आंध्र प्रदेश तमिलनाडु और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के सीएम से बातकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है