कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा के समर्थन में बोकारो में जनसभा का आयोजन..MLA अनूप ने कहा,ये लोक सभा चुनाव झारखंड बचाने की लड़ाई है..

बोकारो (BOKARO): इंडिया गठबंधन के समर्थित कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में वीर सिंह यूवा मंच बोकारो द्वारा आशा लता हेलेन केलर सभागार में जनसभा आयोजित की गई।

जनसभा की अध्यक्षता वीर सिंह संचालन कुंदन सिंह ने किया ।धनबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अनुपमा सिंह और बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर धनबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि लोगों में आम धारणा है कि शहर के लोग वोट देने के लिए नहीं निकलते लेकिन बोकारो समेत सभी विधानसभा क्षेत्र में जनता का अपार जन समर्थन मुझे मिल रहा है

मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी लोग 25 में को वोट डालने मतदान केंद्रों पर जाएंगे। अगर आप वोट डालेंगे तो धनबाद लोकसभा क्षेत्र का इतिहास बदलेगा ।मैं आपकी सेवा में सदैव उपस्थित रहूंगी।

इस अवसर पर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव झारखंड बचाने की लड़ाई है। भाजपा पूरे झारखंड प्रदेश में हिंदू मुस्लिम बाहरी भीतरी अगले पिछड़े को लड़ा कर वोट पाना चाह रही है ।जबकि कांग्रेस पार्टी पिछले 70 वर्षों में बोकारो स्टील प्लांट , गेल , भेल बीसीसीएल सीसीएल समेत कई उद्योग स्थापित किया लेकिन वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार इस सरकारी प्रतिष्ठानों को निजी कंपनियों के हाथों में बेचना जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को बटन नंबर एक पर हाथ छाप पर वोट दें।

आपकी सांसद आपके साथ सदैव रहेगी ।इस अवसर पर लाखन सिंह ललन सिंह मुखिया रविंद्र सिंह संत सिंह अभिषेक सिंह वीर सिंह कुंदन सिंह अंतिम सिंह राहुल पाठक लाल सिंह कुशवाहा मनीष सिंह रणधीर रजक रिंकू मिश्रा रामकुमार यादव राजू तिवारी प्रियांशु सिंह बबलाराम समेत कई अन्य लोगों उपस्थित थे।

NEWS ANP के लिए बोकारो से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *