धनबाद(DHANBAD): लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी कार्यालय बैंक मोड़ में गुरुवार को भाजपा पर प्रहार करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मणि शंकर ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, और कहा कि वृद्ध व्यक्तियों को मिलने वाली रियायत को भाजपा ने छीन ली है कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो उसे पुनः लागू किया जाएगा
साथी उन्होंने कहा कि धनबाद में कांग्रेस की प्रत्याशी एक सुलभ और स्वच्छ छवि की है जबकि भाजपा ने बाहुबली को उतारा है जिसे जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी वही मौजूदा गठबंधन की सरकार में महिलाओं के नाम पर ₹1 में रजिस्ट्री होने को बंद करने के मामले में भी उन्होंने बताया कि सरकार आने पर इसे पुनः लागू किया जाएगा आलमगीर आलम की गिरफ्तारी और रुपए मिलने के मामले पर उन्होंने कहा कि अभी आरोप साबित नहीं हुए हैं
भाजपा निजी जांच एजेंसियां का दुरुपयोग कर सत्ता में बैठे लोगों को डरा रही है समय आने पर उसका जवाब दिया जाएगा, बैठक में बीस सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, वैभव सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए धनबाद से सिंधु कुमार की रिपोर्ट।
