बोकारो (BOKARO): जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले धनबाद लोकसभा एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो चंदनकियारी विधानसभा अंतर्गत बांधडीह सिन्दूरपेटी पाठक टोला, दुधरी, डुमरदाहा बस्ती के विभिन्न टोला मोहल्ला में में जनसम्पर्क करते हुए आशीर्वाद मांगा और वोट देने की अपील की और कहा कि आपलोग अपना आशीर्वाद दे आपके हर दुःख सुख खड़ा रहने का काम करेंगे आपकी सेवा करने का काम करेंगे* l
जगह जगह देवतुल्य मतदाता बहनों ने अपना बेटा अपना भाई ढुल्लू महतो को माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए अपना आशीर्वाद देकर विजय बनाने का भरोसा दिया..
News ANP के लिए बोकारो से ब्यूरो रिपोर्ट..
