संजय सेठ को जीताने के लिए प्रदेश किसान मोर्चा ने लगाया जोर..

रांची(RANCHI): बीजेपी सांसद संजय सेठ को जीताने के लिए कार्यकर्त्ताओं ने कमर कस ली है. खिजरी विधानसभा में इसे लेकर प्रदेश किसान मोर्चा भाजपा के सदस्यों ने जोर -शोर से प्रचार -प्रसार किया.

कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में कार्यकर्त्ताओं ने जोश भरा और संजय सेठ को लगातार दूसरी बार रांची से जीताने की अपील की. कमल फूल रांची में खिलाने के लिए जनसम्पर्क अभियान चलाया गया. जो सिदवार तिवारी धर्म कांटा कॉलोनी, पेट्रोल पंप होते हुए सिदवार टोली तक गया. सभी से संजय सेठ के पक्ष में वोट देने की गुजारिश की गई .

मनोज सिंह ने पूरे ऐतबार से कहा कि देश की तररकी के लिए और खुशहाली के लिए मोदी सरकार को आना जरुरी है. यह तब ही मुनासिब होगा जब हमलोग एकबार फिर कमल छाप पर वोट देंगे और रांची संसदीय सीट में कमल खिलाएंगे. बीजेपी में तक़रीबन तीन दशक से साथ जुड़े वरिष्ठ नेता मनोज सिंह का कहना साफ था कि भाजपा देश की इकलौती पार्टी है, जो किसान, गरीब, मजदूर, दलित, शोषित और मुफलिसी में जी रहें वंचित वर्ग की जिंदगी और नसीब बदल सकती है .

पिछले दस साल में मोदी सरकार की अगुवाई में ऐसा हुआ है, भारत आज दुनिया के सामने कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. पश्चिम देश भी हिंदुस्तान को अब एक मज़बूत और आर्थिक तरक्की करने वाला देश मानते है.दुनिया की निगाहें भारतवर्ष पर है.यह सब केंद्र में भाजपा सरकार की बदौलत हुआ.


इस जनसंपर्क अभियान में बिकु सिंह,अमित सिन्हा,शारदा देवी, ममता देवी, विकास सिंह,अरुण तिवारी,सरोज देवी,गणेश कुमार, कृष्णा गोप, कृष्णा कुमार, सुजीत कुमार के साथ ही काफी संख्या में कार्य कर्ता मौजूद थे.

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *