धनबाद(DHANBAD) धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो एक बार फिर अपने विवादित बयान और बड़बोलेपन को लेकर चर्चा में है…
ताजा मामला रविवार को बोकारो में आयोजित कार्यक्रम में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के चुनावी भाषण में दिए उस बयान पर हो रही है..जब उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि यहां 20 साल …25साल से सांसद रहने के बाद भी कभी भी गरीबों के लिए काम नहीं किया…गांजा ले कर रात रात भर घूमते रहा…विकास नहीं किया अब लोग हमसे सवाल पूछते है…उसको लोग बोलने वाला कोई नहीं है,जहां गांव का आदमी सांसद बन गया तो लोगो को तकलीफ होती है,.कुछ माफिया लोग गलत मानसिकता रखे हुए है…
इधर इस बयान पर सोमवार को गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने अपने बेरमो आवास पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धनबाद लोकसभा चुनाव में बाघमारा विधायक सह बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो भाजपा के बरात के दूल्हे है।दूल्हे को कम और संयमित भाषा में बात करनी चाहिए।…आम लोग कई तरह बाते करेंगे लेकिन उनको संसदीय भाषा का प्रयोग करना चाहिए…ये चिनंतीय विषय है…
NEWS ANP के लिए बोकारो से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट…
