मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद बाद के डोमकल मे दो अलग -अलग स्थानों पर शनिवार को बम पाया गया, एक जगह प्लास्टिक की थैली तो दूसरी जगह प्लास्टिक के बाल्टी मे किसी ने बम रखा था,
घटना की खबर सुन मौके पर पहुँची पुलिस ने इलाके मे घेराबंदी कर दम निरोधक टीम को बुलाकर अभी बम को निष्क्रिय करने का काम ही शुरू किया था की, डोमक से महज 16 किलोमीटर दूर मुर्शिदाबाद के ही जालंगी मे प्लास्टिक के बाल्टी मे रखे बाम की खबर से पुरे इलाके मे दहशत का माहौल छा गया, लोगों का कहना है की लोकसभा का चुनाव होना है, ऐसे मे उनके इलाके मे कौन इस तरह से खुले मे बम रखकर चला गया पता नही, पर जिस किसी ने भी रखा है
वह जरूर राजनितिक दल का कोई नेता या कर्मी ही होगा, उन्होने यह भी कहा की उनके बच्चे घर के बाहर खेलते हैं, ऐसे मे अगर खेल -खेल मे बच्चों ने उक्त बम से जाने -अनजाने मे छेड़ -छाड़ कर दी तब क्या होगा कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है उसका जिम्मेवार कौन होगा, लोगों का कहना है की वह शांति चाहते हैं चुनाव के के पहले इस तरह के माहौल ने उनके अंदर डर और भय का माहौल पैदा कर दिया है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
