आसनसोल (ASANSOL),पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना बसीरहाट विधानसभा के संदेशखाली इलाके मे चल रही सीबीआई और एनएसजी की कार्रवाई को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा के राज्य स्तरीय नेता सह संदेशखाली के प्रभारी कृष्णनेंदू मुखर्जी ने देश मे चल रही लोकसभा चुनाव के दौरान संदेशखाली से बंगाल ही नही बल्कि पुरे देश को दहलाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है,
उन्होने यह भी कहा है की संदेशखाली मे पकड़ा गया हथियार और विस्फोटक दस प्रतिशत भी नही है, संदेशखाली मे शेख शाहजहाँ के ऐसे कई गुर्गे और करीबी हैं जिनके घरों मे भारी पैमाने पर हथियार और विस्फोटक मौजूद है, उन्होंने बंगाल की मौजूदा तृणमूल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की यह सरकार हथियार, भ्रष्टाचार, हिंसा के बल पर चल रही है, ऐसे अपराधों मे बंगाल की पुलिस राज्य सरकार की भरपूर साथ दे रही है,
उन्होने आरोप लगाया की सन्देशखाली की पुलिस को सब मालूम है की यहाँ किसके -किसके घर मे हथियार और विस्फोटक मौजूद हैं, उन्होने कहा कुछ माह पहले एक प्राइवेट जेट मे भारी संख्या मे ड्रग्स पकड़ा गया था, जिसमे शेख शाहजहाँ की संलिप्तता पाई गई थी ठीक उसी तरह बांग्लादेश से जैसे ड्रग्स भारत अवैध रूप से लाया जाता है, वैसे ही बांग्लादेश से हथियार भी अवैध रूप से भारत लाकर बंगाल ही नही बल्कि देश के अन्य राज्यों मे खापाया जा रहा है और देश मे आतंकी संगठन सक्रिय हो रहे हैं,
ऐसे संगठनों को किसी भी हाल मे वह पनपने नही देंगे, उन्होने कहा चाहे कुछ भी हो जाए वह किसी भी हाल मे शेख शाहजहाँ जैसे गुंडों व उससे जुड़े अन्य सनगठनों को उनके नापाक मंसूबों मे कामयाब नही होने देंगे, उन्होने कहा की तृणमूल अगर चाह रही है की वह बंगाल की जनता को ऐसी नापाक संगठनों की मदद से डरा धमका कर हिंसा व अशांति फैलाकर वोट प्रभावित करेंगे और वोट जीतेंगे तो वह ऐसा नही होने देंगे भाजपा ऐसे संगठनों के खिलाफ लगातार आंदोलन करेगी उन्होने कहा चाहे जो हो जाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चुनी गई भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा संदेशखाली से भारी मतों से जीत हासिल कर रही है..
NEWSANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…
