नदिया, बीएसएफ ने दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत सीमा चौकी खाजीबागान, 32वीं वाहिनी के जवानों ने पश्चिम बंगाल के जिला नदिया की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सोने की तस्करी को विफल कर, दो सोने की ईंटे जब्त की।
जब तस्कर इन सोने की ईंटों को सीमा तारबंदी के ऊपर से फेंककर बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे। जब्त सोने की ईंटों को वजन 1.950 किलोग्राम है और अनुमानित कीमत 1,39,44,450/- रुपए है। बीएसएफ अधिकारीयों से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 अप्रैल को बीएसएफ के ख़ुफ़िया विभाग ने सीमा चौकी खाजीबागान के पोस्ट कमांडर को सोने की संभावित तस्करी की जानकारी साझा की कि सोने की खेप को सीमा बाड़ के ऊपर से आगे फेंकने की कोशिश की जा सकती है। सुचना मिलने पर सीमा चौकी खाजीबागान के ड्यूटी पर तैनात जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया तथा संभावित संदिग्ध मार्ग पर एक विशेष घात लगाया गया।
ड्यूटी के दौरान जवानों ने बांग्लादेश की ओर से 5 लोगों को चुपचाप तारबंदी की ओर बढ़ते देखा और लगभग इतनी ही संख्या में भारतीय तस्कर विपरीत दिशा में आम के बागों में घर बढ़ रहे थे। ड्यूटी पर तैनात जवान ने सभी जवानों को सचेत किया तथा लगातार उन पर नजर रखी। लगभग 0545 बजे बांग्लादेश की तरफ से बदमाशों ने तारबंदी के पार एक पैकेट फेंक दिया।
जैसे ही भारत की तरफ से बदमाशों ने पैकेट लेने के लिए बढे , जवान तुरंत हरकत में आ गए ओर सोने की खेप लेने आये तस्करों को ललकारा और उनको लिए उनकी तरफ दौड़ा। सोने की खेप लेने आये तस्करों को वापस लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं मिला तो वे आम के बगीचे की ओर भाग गए और गायब हो गए। बांग्लादेशी तस्कर भी वापस बांग्लादेश की तरफ भाग गए।
जवान ने तुरंत जाकर पैकेट को जब्त कर लिया गया जिसको खोलने पर उसमे से दो सोने की ईंटे बरामद हुई। जब्त सोने की ईंटों को आगे की कानूनी कार्रवाही के लिए सीमा शुल्क कार्यालय, बानपुर को सौंप दिया गया है। बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी श्री ए.के आर्य, डीआइजी ने जवानों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई.
उन्होंने कहा कि कुख्यात तस्कर गरीब और भोले-भाले लोगों को कम पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं। कुख्यात तस्करी गिरोह सीधे तौर पर तस्करी जैसे अपराधों में शामिल नहीं होते, इसलिए वे गरीब लोगों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने सीमा पर रहने वाले लोगों से बीएसएफ के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील की.
अगर उन्हें सोने की तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो आप बीएसएफ को 14419 नंबर पर जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा साउथ बंगाल सीमान्त ने एक और नंबर 9903472227 भी जारी किया है, जिस पर सोने की तस्करी से जुड़े व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज भी भेजे जा सकते हैं। पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी I
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
